इटावा औरैया, अक्टूबर 16 -- आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर स्थित नगला दलप के आगे गुरुवार दोपहर तेज रफ्तार वैन का टायर अचानक फट जाने के चलते अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। पलटी खाते हुए दूसरी लेन तक जा पहुंची। हादसे में वैन सवार महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वैन में एटा थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला न्यू रेवाड़ी निवासी सर्वेश पुत्र कृपाल सिंह, उनके साथ सुमन पत्नी कालिया और ड्राइवर अरमान सवार थे। सभी रिश्तेदारी में हुए एक अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए औरैया जा रहे थे। ड्राइवर अरमान ने बताया कि जैसे ही वाहन नगला दलप के पास चोरवरी मोड़ पर पहुंचा, अचानक हाईवे पर एक कुत्ता आ गया। उसे बचाने के प्रयास में उसने जोर से ब्रेक लगाया। तेज ब्रेक लगते ही वैन के पिछले दोनों टायर फट गए। टायर फटने की तेज आवाज के साथ वैन अनियंत्रित हो गई...