इटावा औरैया, अक्टूबर 12 -- मोपेड से शादी समारोह में शामिल होने जा रहे दो सगे भाइयों को एक तेज रफ्तार वैन ने टक्कर मार दी, जिसमें बड़े भाई की मौत हो गई और छोटा भाई गंभीर रूप से घायल है। हादसे की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। गांव नगला छिद्दी निवासी 40 वर्षीय रमाकांत पुत्र पुत्तू लाल शनिवार की शाम अपने छोटे भाई महिपाल सिंह को साथ लेकर मोपेड से एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। दोनों भाई खुशी-खुशी घर से निकले थे। जैसे ही उनकी मोपेड आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर सुनवर्षा ओवरब्रिज के पास पहुंची, तभी गलत दिशा से तेज गति से आ रही एक वैन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोपेड सड़क पर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों भाई उछलकर दूर जा गिरे। राहगीरों ने तुरंत हादसे की सूचना पुलिस को दी। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची...