इटावा औरैया, नवम्बर 23 -- मैनपुरी रोड पर रविवार शाम इटावा से सवारियों से भरी तेज रफ्तार निजी बस अचानक सामने आई कार के ब्रेक लगाने से अनियंत्रित होकर वैदपुरा स्थित मदर डेयरी के मुख्य गेट से भीषण टक्कर मारती हुई भीतर घुस गई। हादसा इतना भयंकर था कि न सिर्फ डेयरी का मुख्य गेट और बाउंड्री वॉल ध्वस्त हो गए, बल्कि गेट पर बना सुरक्षा गार्ड का कमरा भी पूरी तरह धराशायी हो गया। इस हादसे में सुरक्षा गार्ड सहित 24 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। रविवार शाम करीब चार बजे इटावा की ओर से आ रही बस में सामान्य से अधिक यात्री भरे हुए थे। बस कम से कम 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही थी। जैसे ही बस वैदपुरा की ओर बढ़ी, उससे ठीक आगे चल रही एक कार ने अचानक ब्रेक लगा दिए। बस का चालक कार से टक्कर बचाने की कोशिश में नियंत्रण खो बैठा। अनियंत्रित बस सीधे सड़क...