इटावा औरैया, अगस्त 28 -- वैदपुरा रूपपुरा गांव निवासी 28 वर्षीय पंकज पुत्र सौधान सिंह बुधवार शाम को गांव के शिव मंदिर पर पूजा कर रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पंकज गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने आनन-फानन में उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे के बाद ग्रामीणों ने मौके पर ही बाइक सवार को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी शराब पीकर बाइक चला रहा था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...