इटावा औरैया, मई 12 -- बलरई थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक सवारों की लापरवाही दो दरोगाओं के लिए भारी पड़ गई। सोमवार सुबह सरकारी काम से गांव नगला सलहदी गढ़ी रामधन की ओर बाइक से जा रहे बलरई थाने में तैनात दरोगा शिवपूजन सिंह और शेर सिंह को सामने से आ रही बाइक सवारों ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद टक्कर मारने वाले युवक मौके से भाग गए। घायल अवस्था में दरोगा शेर सिंह ने तुरंत थाने में सूचना दी, जिसके बाद थाना प्रभारी निरीक्षक दिवाकर सरोज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टर ने बताया एसआई शिवपूजन सिंह के सिर और नाक में गंभीर चोटें आई हैं। हालत गंभीर होने के चलते उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहीं, एसआई शेर सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।...