इटावा औरैया, सितम्बर 6 -- शनिवार की सुबह कस्बा के पास साइकिल सवार युवक शनि मंदिर से पूजा करके घर लौट रहा था। आगराझ्रकानपुर नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने युवक को कुचल दिया। ट्रेलर 50 मीटर तक उसे घसीटता चला गया। देखते ही देखते साइकिल और मजदूर दोनों ट्रक के पहियों तले पिस गए। मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। गांव सराय मिठ्ठे निवासी 40 वर्षीय मुकेश पाल पुत्र शम्भू दयाल शनिवार की सुबह कस्बे के शनि मंदिर दर्शन करने पहुंचा था। पूजा अर्चना के बाद सुबह करीब आठ बजे वह साइकिल से घर लौट रहा था। जैसे ही वह हाईवे की सर्विस रोड पर गांव के सामने पहुंचा। तभी कानपुर की ओर से आ रहा तेज रफ्तार ट्रेलर अचानक अनियंत्रित हो गया। ट्रेलर पहले हाईवे पर लगी लोहे की बैरिकेटिंग से टकराया और फिर पीछे से साइकिल सवार मज...