इटावा औरैया, नवम्बर 4 -- बंधा गांव के पास दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर एक तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चौबिया थाना क्षेत्र के गांव गंगापुरा निवासी 60 वर्षीय रामअवतार सविता पुत्र मुरलीधर बंधा गांव निवासी वीरेंद्र सिंह यादव के यहां रह रहे थे। मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे वह घर से महज 200 मीटर की दूरी पर टहलने के लिए निकले थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक कम सुनते थे, जिसके चलते आशंका है कि उन्हें ट्रेन के आने की आवाज सुनाई नहीं दी और यह हादसा हो गया। हादसे के बाद गांव में अफरा-तफरी म...