इटावा औरैया, दिसम्बर 6 -- हवाई पट्टी रोड स्थित उझियानी गांव में शुक्रवार रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक मकान से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के चारों पहिए ऊपर हो गए और वाहन लोहे की सीढ़ियों में जा फंसी। अचानक हुए हादसे से गांव में अफरा-तफरी मच गई। कार की रफ्तार सौ किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक थी। हादसे के बाद कार में सवार दोनों युवक मौके से भाग गए। वे न तो थाने पहुंचे हैं और न ही अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई कराई है। कार की नंबर प्लेट के आधार पर पता चला है कि वाहन मालिक गुजरात के ईशपुर निवासी श्यामसिंह के नाम दर्ज है। पुलिस वाहन स्वामी की पुष्टि कर रही है। प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र राठी ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी, लेकिन थाने में किसी प्रकार की कोई लिखित सूचना नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि कार मालिक का पता किया जा...