इटावा औरैया, अगस्त 31 -- ऊसराहार रोड पर शनिवार देर रात करीब ढाई बजे एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित कार ने ब्रह्मनगर मोहल्ले में तांडव मचा दिया। कार पहले सड़क किनारे बने मकान की सीढ़ियों से टकराई और पलटते हुए सीधे एक निर्माणाधीन मकान में घुस गई। हादसे की आवाज इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग नींद से उठकर तुरंत बाहर आ गए। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और मकान का बड़ा हिस्सा भी टूटकर बर्बाद हो गया। मोहल्ला ब्रह्मनगर में रहने वाले लोग रात में गहरी नींद में सो रहे थे। अचानक जोरदार धमाका हुआ, मानो कोई विस्फोट हुआ हो। आवाज सुनते ही लोग हड़बड़ा कर घरों से बाहर निकले तो देखा कि एक सफेद रंग की कार उल्टी अवस्था में नितिन यादव पुत्र अमरीश यादव के निर्माणाधीन मकान में घुसी हुई थी। कार के चारों पहिये हवा...