इटावा औरैया, दिसम्बर 29 -- हवाई पट्टी रोड नगला बिहारी मोड़ के पास सोमवार शाम छह बजे तेज रप्तार कार ने सामने से स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। स्कूटी सवार सैफई हवाई पट्टी क्षेत्र से दर्शन कर अपने गांव लौट रहे थे। मैनपुर के करहल थाना क्षेत्र के सरसई मासूमपुर गांव निवासी 22 वर्षीय पंकज पुत्र बृज गोपाल और उसकी मां गुड्डी देवी स्कूटी से सैफई हवाई पट्टी क्षेत्र स्थित मंदिर में दर्शन करने गये थे। वे दर्शन के बाद वापस अपने गांव जा रहे थे। जैसे ही स्कूटी नगला बिहारी मोड़ पर पहुंची, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई और मां-बेटा उछलकर सरसों के खेत में जा गिरे। दोनों अलग-अलग स्थानों पर अचेत अवस्था में पड़े मिले। मौके पर मौज...