इटावा औरैया, जुलाई 25 -- कन्नौज हाईवे पर शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार कार ने दूध सप्लाई करने जा रहे साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल भिजवाया गया। राजागंज निवासी 40 वर्षीय रवि कुमार पुत्र नत्थू सिंह दूध देने के लिए साइकिल से बंधारा गांव से आ रहे थे। गांव के पास हाईवे पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि रवि उछलकर सड़क किनारे जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद ड्राइवर कार लेकर भाग गया।राहगीरों ने घायल को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...