इटावा औरैया, नवम्बर 4 -- इटावा, संवाददाता। सोमवार की देर रात शहर के शास्त्री चौराहा के पास तेज रफ्तार से आ रहे एक कंटेनर ने रोडवेज बस में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बस का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में छह यात्री घायल हो गए, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। टक्कर के बाद कंटेनर ड्राइवर वाहन समेत भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन तेज रफ्तार में नियंत्रण खो बैठा और ईदगाह के पास एक मकान में जा घुसा। मकान और नीचे बनी दुकान को भारी नुकसान हुआ। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया और कंटेनर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया। रोडवेज बस ड्राइवर ने बस को शास्त्री चौराहे के पास सवारियों के चढ़ने-उतरने के लिए खड़ा किया था। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार कंटेनर ने सीधे बस में टक्कर मार दी। टक्कर ...