इटावा औरैया, अप्रैल 11 -- शुक्रवार को सुबह से ही तेज धूप निकली रहने से किसानों को काफी राहत मिली जो गेहूं की कटाई मंडाई में जुट गए। बीते गुरुवार को अचानक मौसम में हुए परिवर्तन से बरसात होने पर गेहूं उत्पादक किसानों की धड़कनें बढ़ गई थीं इन दिनों खेतों में गेहूं की फसल पकी हुई खड़ी है जिसका कटाई मंडाई का काम जोरों पर चल रहा है। ऐसी स्थिति में बरसात फसल को नुकसान पहुंचा रही थी। हालांकि बारिश बहुत तेज नहीं हुई लेकिन फसल गीली होने से कटाई नहीं हो पाई। शुक्रवार को धूप निकलने पर किसान गेहूं काटने में जुट गए। किसान विनोद ने बताया अभी गेहूं की नरई में कुछ नमी है इसलिए सही से नहीं काट पा रहे। एक दिन की धूप निकलने के बाद से काटने में सही होगी। मौसम का कोई पता नहीं कब बारिश होने लगे इसलिए किसान जल्द से जल्द गेहूं की फसल को काट लेना चाहते हैं। महेवा ब...