इटावा औरैया, मई 23 -- बुधवार रात तेज आंधी कहर बनकर आई। जिसमें एक बालक सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दंपति सहित आठ लोग घायल हो गए। बसरेहर के गांव आशानन्दपुर गांव में तेज आंधी के दौरान छत पर सो रहा 8 वर्षीय बालक अभिनव उर्फ सिद्धू हादसे का शिकार हो गया। आंधी तेज होने पर पिता मुरली मोहन अपने बेटे को छत से नीचे उतारने लगा था। जैसे ही वह बेटे को लेकर सीढ़ियों से नीचे उतर रहा था, तभी पास में ही लगा टीन शेड उड़कर आया और मुरली मोहन के पैर में जा लगा जिससे उसका पैर बुरी तरह फट गया। तभी बच्चा अभिनय उर्फ सिद्दू हाथ से छूट गया वह बुरी तरह टीन शेड के चपेट में आ गए। बच्चा सीढ़ियों से नीचे गिर पड़ा। जैसे ही आवाज सुनते ही मां सीमा देवी बच्चे को बचाने गई तो वह भी चोटिल हो गई, लेकिन अपने मासूम बच्चे व पति की हालत देख उसके होश उड़ गए। पिता व मासूम पुत्र ग...