इटावा औरैया, अक्टूबर 29 -- तहसील क्षेत्र चकरनगर में तेंदुआ का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। कुछ दिन पहले जौनानी गांव में तेंदुए ने जंगल में चर रही जमुनापारी बकरी को मार डाला था। अब चंद्रहंसपुरा गांव में एक गौवंश को निशाना बनाकर मार डाला, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है। ग्राम चंद्रहंसपुरा के ब्रजेन्द्र सिंह राजावत ने बताया कि शाम करीब सात बजे वे अपने कुएं पर थे, तभी अचानक जंगल की ओर से आए तेंदुए ने गौवंश के झुंड में बैठे सांड पर हमला कर दिया। सांड ने जान बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन तेंदुए ने उसकी गर्दन पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। गांव के राम अवतार सिंह, अनूप, दिलीप, नागेंद्र पाल ने बताया कि बीते कुछ हफ्तों में तेंदुआ कई बार गांव में दिख चुका है और मवेशियों पर हमला कर चुका है। इससे ग्रामीणों में डर का माहौल है। बच्चे और महिला...