इटावा औरैया, अगस्त 1 -- भारत विकास परिषद धर्मार्थ सेवा शाखा इटावा ने गोस्वामी तुलसी दास की जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन किया। इसमें वक्ताओं ने कहा कि तुलसी के जन्म स्थान पर विवाद ठीक नही। अध्यक्षता चिकित्सालय संचालन समिति के अध्यक्ष महेश चंद्र तिवारी ने की । परिषद के पांचाल प्रांत के संरक्षक व डा. विद्याकांत तिवारी ने कहा कि गोस्वामी जी के जन्म स्थान राजापुर को गौरव प्रदान करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का संस्था की ओर से साधुवाद किया। जो तुलसीदास जी के अन्यत्र जन्म स्थान को लेकर विध्वंसात्मक विवाद पैदा करने कोशिश कर रहे हैं, ये ठीक नही है। शाखा अध्यक्ष हरिदत्त दीक्षित ने कहा कि तुलसी के मानस से दो बड़ी सीख मिलती हैं कि भाई से कभी बैर न करो और सदा धर्म के रास्ते पर चलो तो जीवन में हर समाधान मिलेगा। पूर्व प्रधानाचार्य केके य...