इटावा औरैया, अप्रैल 20 -- विश्व जैन संगठन के अध्यक्ष संजय जैन के नेतृत्व में श्री नेमि गिरनार धर्म पदयात्रा का रविवार को उत्साह एवं भक्तिभाव के साथ नगर प्रवेश हुआ। शहर की सीमा पर पहुंचते ही यात्रा की अगवानी विश्व जैन संगठन इटावा शाखा अध्यक्ष आकाशदीप जैन के साथ अन्य पदाधिकारियों ने की। सेन्टमेरी स्कूल के पास पहुंचकर यात्रा में चल रहे रथ पर विराजमान 22 वे तीर्थंकर भगवान नेमीनाथ का जलाभिषेक एवं शांतिधारा संजय जैन, राष्ट्रीय संयोजिका रूचि जैन के सानिध्य में रथ प्रभारी विनोद जैन व नीरज जैन द्वारा किया गया। यात्रा में समाज के करीब 1500 से अधिक महिला पुरूष 1008 मीटर लम्बा राष्ट्रीय ध्वज एवं जैन ध्वज लेकर लेकर चल रहे थे जो कि एकता एवं शांति का संदेश देने के साथ गिरनार हमारा है का गगनभेदी नारे लगा रहे थे। यह यात्रा बलराम सिंह चौराहा, नौरंगाबाद, पक...