इटावा औरैया, जनवरी 12 -- विजय नगर चौराहा स्थित परचून की दुकान पर हुए हंगामे और मारपीट के मामले में पुलिस ने करीब तीन महीने बाद कार्रवाई करते हुए आरोपी यूट्यूबर और उसकी बहन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों बहनों के खिलाफ शांति भंग की धाराओं में कार्रवाई की है। हालांकि इस कार्रवाई को लेकर एक बार फिर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि मामला गंभीर मारपीट, तोड़फोड़ और धमकी से जुड़ा था, लेकिन कार्रवाई में काफी देरी हुई। पूरा मामला 29 सितंबर की रात का है। रामनगर निवासी शिवचंद की विजय नगर चौराहा पर जनरल स्टोर की दुकान है। देर रात दुकान बंद करते समय फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी शिवम यादव अपने तीन-चार साथियों के साथ वहां पहुंचा। उसने दुकान से सामान लिया, लेकिन पैसे मांगने पर देने से इनकार कर दिया और गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने...