इटावा औरैया, मई 17 -- उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में नेशनल मेडिकल काउंसलिंग द्वारा निर्देशित बेसिक कोर्स इन मेडिकल एजुकेशन बीसीएमई की तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से जुड़े 30 संकाय सदस्यों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।समापन समारोह में कुलपति प्रो. डॉ. पी.के. जैन ने कहा कि बीसीएमई एक ऐसा प्रशिक्षण है जो हमारे संकाय सदस्यों को चिकित्सा शिक्षा की पद्धतियों को बेहतर ढंग से समझने और लागू करने में सक्षम बनाता है। इस प्रशिक्षण से चिकित्सा शिक्षण की गुणवत्ता में निश्चित रूप से सकारात्मक सुधार होगा। प्रतिकुलपति प्रो. डॉ. रमाकांत यादव और संकायाध्यक्ष प्रो. डॉ. आदेश कुमार ने भी कार्यशाला की सराहना करते हुए इसके महत्व की जानकारी दी। कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर मेडिकल एजुकेशन यूनिट डॉ. रवि रंजन ने बताय...