इटावा औरैया, नवम्बर 6 -- इटावा, संवाददाता। फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में गुरुवार दोपहर आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे स्थित संचेतना कॉलेज के पास रेलवे अंडरपास में तीन दिन से लापता वृद्ध ठेकेदार का शव पानी में उतराता मिला। शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर इकट्ठा हो गई। पुलिस ने मौके से मृतक की बाइक और मोबाइल फोन भी बरामद किया। फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस का अनुमान है कि अंडरपास में भरे पानी की गहराई का अंदाजा न लग पाने के चलते वृद्ध की डूबने से मौत हुई है। फ्रेंड्स कॉलोनी पावर हाउस के सामने रहने वाले और ठेकेदार 70 वर्षीय श्री कृष्णा यादव तीन नवंबर की दोपहर घर से नगला कन्हई निवासी कमल सिंह के पास जाने की बात कहकर निकले थे। शाम लगभग छह बजे तक उनकी पत्नी विमला यादव से फोन पर बात हुई। इस...