इटावा औरैया, मई 11 -- क्षेत्र में मोहरी गांव में 25 दिन पहले तीन ट्रांसफार्मर फुंकने से बिजली आपूर्ति ठप्प है। 60 से अधिक कनेक्शन धारकों ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन और जिलाधिकारी से की शिकायत की लेकिन अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है। ऊसराहार बिजली उपकेंद्र से जुड़े गांव मोहरी में अप्रैल के शुरुआती दिनों में ही एक एक करके तीन ट्रांसफार्मर फुंक गए थे यह कम क्षमता के ट्रांसफार्मर बिजली खंभों पर ही लगाए गए थे। गांव वालों ने सूचना बिजली उपकेंद्र ऊसराहार के अधिकारियों को दी परंतु ट्रांसफार्मर बदले नहीं जा सके तब मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत की जिसके बाद भी जब ट्रांसफार्मर नहीं बदले गए। इसके बाद जिलाधिकारी इटावा से शिकायत की गई। गांव के रामबाबू का कहना है कि बिजली न आने से भीषण गर्मी में बच्चे और बुजुर्ग बीमार हो रहे हैं। रामौतार, मनोज कुमार, संतोष...