इटावा औरैया, नवम्बर 6 -- इटावा, संवाददाता। ओवरलोडिंग और फाल्ट की समस्या से बचने के लिए बिजली विभाग ने शहर में तीन ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई है और अधिक क्षमता वाले ट्रांसफार्मर लगाए हैं। इन नए ट्रांसफार्मर ने काम करना भी शुरू कर दिया है इससे बिजली सप्लाई में आसानी होगी। बिजली विभाग ने सुंदरपुर, फ्रेंड्स कॉलोनी प्रथम और फ्रेंड्स कॉलोनी द्वितीय फीडर पर अधिक क्षमता के ट्रांसफार्मर लगाए हैं। जिससे ओवरलोडिंग और बार-बार होने वाले फाल्ट से निजात मिलेगी और निर्वाध सप्लाई चलती रहेगी। फ्रेंड्स कॉलोनी प्रथम पर 8 एमबीए के स्थान पर 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है जबकि फ्रेंड्स कॉलोनी द्वितीय पर 5 एमवीए के स्थान पर 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। इसी तरह सुंदरपुर फीडर पर भी 8 एमवीए क्षमता वाले ट्रांसफार्मर के स्थान पर 10 एमवीए की क्षमता व...