इटावा औरैया, नवम्बर 21 -- क्षेत्र के ग्राम जोनई में तालाब ओवरफ्लो होने से गांव के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति बन गई। तालाब का पानी बस्ती में घुसने से राजेश रामदीन के घरों में पानी भर गया, जिससे परिवार को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। घर के अंदर तक पानी पहुंचने से दैनिक कार्य भी प्रभावित हो गए हैं। वहीं किसान राजेंद्र यादव की आलू की फसल भी तालाब के पानी में डूबकर खराब हो गई। उन्होंने खेत की सुरक्षा के लिए पक्की दीवार भी बनवा रखी थी, लेकिन तेज बहाव के आगे वह भी बेअसर साबित हुई और पूरा खेत जलमग्न हो गया। गुड्डू यादव के घर तक पानी भरने से स्थिति और गंभीर हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि जलनिकासी न होने से परेशानी बढ़ रही है। उन्होंने प्रशासन से तत्काल समाधान की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...