इटावा औरैया, अप्रैल 25 -- अप्रैल के महीने में ही गर्मी के तीखे तेवर दिखाई देने लगे हैं ।स्थिति यह है कि तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है और गुरुवार को तो इस मौसम का सबसे अधिक तापमान रहा, जब पारा बढ़कर 42 डिग्री तक पहुंच गया । इसके चलते लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो रहा है।जिला प्रशासन की ओर से हीट वेव की चेतावनी भी दी जा चुकी है और इससे बचाव के उपाय भी लगातार बताए जारहे हैं । इस सप्ताह के शुरुआत से ही गर्मी अपने तीखे तेवरों से परेशान करने लगी है और तापमान में लगातार बढ़ोतरी जारी है। हालांकि पिछले सप्ताह बीच-बीच में बादल छाने से गर्मी में कुछ राहत मिली थी लेकिन इस सप्ताह ऐसा कुछ भी नहीं है और आने वाले दिनों में हीट वेव और बढ़ने की चेतावनी भी जारी की जा चुकी है । बुधवार को तापमान 41 डिग्री तक था लेकिन गुरुवार को यह बढ़कर 42 डिग्री पर पहुंच ...