इटावा औरैया, अप्रैल 27 -- अभी मई का महीना शुरू भी नहीं हुआ है लेकिन गर्मी के तीखे तेवर जारी है। शनिवार को एक बार फिर अधिकतम तापमान बढ़कर 42 डिग्री तक पहुंच गया । हवा में भी गर्मी थी ऐसे में लोगों का सड़कों पर बाहर निकलना मुश्किल हो गया। सुबह के समय ऐसा लग रहा था कि गर्मी से कुछ राहत मिलेगी लेकिन 11:00 बजे से गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए और दोपहर को तापमान 42 डिग्री पर पहुंच गया। शनिवार को लगातार तीसरा दिन है जब तापमान 42 डिग्री तक पहुंच रहा है । आमतौर पर यह माना जाता है कि मई के महीने में भीषण गर्मी शुरू होती है लेकिन इस बार अप्रैल के महीने में ही तापमान 40 डिग्री को पार कर गया। अभी हाल फिलहाल इससे कोई राहत मिलने की उम्मीद भी नहीं है । ऐसा माना जा रहा है कि गर्मी में अभी और भी बढ़ोतरी होगी। 42 डिग्री तापमान के कारण शुक्रवार को शहर क...