इटावा औरैया, दिसम्बर 1 -- अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण दिवस पर बीआरसी सैफई में आयोजित तहसील स्तरीय दिव्यांग बच्चों की खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रवेश ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए टॉपर का स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी नवाब वर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चे किसी भी रूप में कम नहीं हैं और मंच मिलने पर वे अपनी प्रतिभा से नया उदाहरण प्रस्तुत करते हैं। कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों ने सुलेख, चित्रकला, नींबू-चम्मच दौड़, 50 मीटर दौड़, मेंढक दौड़, म्यूजिकल चेयर और सॉफ्ट वॉल थ्रो जैसी प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया। चित्रकला में प्रवेश प्रथम रही, जबकि सुलेख में स्वार्थी ने बाजी मारी। नींबू-चम्मच दौड़ में पंकज और 50 मीटर दौड़ में मोहित विजेता रहे। बालिका वर्ग की 50 मीटर दौड़ में ल...