इटावा औरैया, जुलाई 20 -- तहसील परिसर में शाम के समय एक सांप निकलने से परिसर में हडकम्प मच गया।. कर्मचारियों द्वारा वन विभाग को सूचना दी गयी. सूचना पर पहुंचे वन कर्मी ने सांप का सुरक्षित रेस्क्यू कर सांप को जंगल में छोड़ दिया।. शाम करीब चार बजे तहसील परिसर में बने ट्रेजरी के समीप पुलिस क्वार्टर में करीब चार फीट लंबा घोडा पछाड़ सांप निकलने से हडकम्प मच गया।. सांप को देख ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी भयभीत हो गये. जिसके बाद वन विभाग को सूचना दी गयी. सूचना पर पहुंचे वन कर्मी राजेश यादव ने सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर अपने कब्जे में लिया और उसे सकुशल जंगल में छोड़ दिया।.

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...