इटावा औरैया, अगस्त 1 -- चकरनगर तहसील के बहादुरपुर घार के रहने वाले युवक ने तहसीलदार पर अभद्रता का आरोप लगाते हुये जांच की मांग की है। गांव के मूल निवासी राकेश कुमार त्रिपाठी शक्ति नगर इटावा में रहते हैं। उन्होंने जिलाधिकारी को शिकायतीपत्र दिया है। इसमें आरोप लगाया कि 23 जुलाई को उनको तहसीलदार विष्णु दत्त मिश्रा ने फोन करके जमीन की नापजोख के लिये बुलाया। बिना नोटिस के लिये बुलाने पर भी वह अपनी बेटी के साथ पहुंचे। बेटी ने बिना किसी नोटिस के अचानक बुलाने का कारण पूछा तो तहसीलदार अभद्रता करने लगे। वीडियो बनाने पर बेटी को फोन बंद करने की धमकी दी। पीड़ित ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...