इटावा औरैया, मार्च 28 -- दिन में रेकी करके रात में चोरी को वारदात अंजाम देने वाले दो बाइकों पर सवार तीन शातिर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। तीनों से तमंचे, कारतूसों के साथ चोरी किए जेवरात चरस व गांजा बरामद किया गया। बरामद माल की कीमत चार लाख रुपये आंकी गई है। तीनों ने चोरी की घटनाओं का खुलासा करते अपने साथियों की जानकारी दी है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि सटीक सूचना के तहत एसओजी टीम, सर्विलांस टीम व बकेवर थाना प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह राठी फोर्स के साथ क्षेत्र में गांव आनेपुर तिराहे पर बुधवार रात वाहन चेकिंग कर रहे थे। रात साढ़े 11 बजे दो बाइक पर तीन युवक आते दिखाई देने पर रुकने का इशारा किया गया, तो मुड़कर भागने लगे, लेकिन फोर्स की घेराबंदी से भाग नहीं सके। पकड़े गए आरोपी आगरा के थाना शमसाबाद क्षेत्र के गांव हुमायूंपुर का सत्येन्द...