इटावा औरैया, मई 1 -- खेतों में ढेचा की बुवाई कर किसान हरियाली ला सकते हैं। उर्वरा शक्ति को बढ़ाने के लिए हरी खाद बहुत उपयोगी रहती है ढेचा के पौधा को काटकर खेत में ही पलट कर उपयोग में लाते हैं किसानों को 50 फीसदी सब्सिडी पर बीज वितरित किया जाएगा एक किसान को दो हेक्टेयर भूमि में बुवाई का लाभ मिलेगा। यह जानकारी ब्लॉक महेवा के सहायक विकास अधिकारी कृषि हर्ष कुमार ने देते हुए किसानों को ढेचा का बीज वितरण किया। 116.85 रुपए प्रति किलो की दर से बीज का मूल्य निर्धारित है इसमें 50 फीसदी सब्सिडी मिलेगी एक किसान को 80 किलोग्राम बीज दो हेक्टेयर क्षेत्रफल की भूमि के लिए दिया जाएगा। बीज भंडार प्रभारी विजेंद्र कुमार ने बताया कि किसान आधार कार्ड व खतौनी लेकर बीज प्राप्त कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...