इटावा औरैया, अगस्त 24 -- पिछले एक सप्ताह से क्षेत्र और आसपास के गांवों में ड्रोन उड़ाकर चोरी की रैकी करने की सूचनाओं ने हड़कंप मचा रखा है। रात-रात भर जागकर ग्रामीण पहरा दे रहे हैं, जबकि पुलिस लगातार गश्त कर रही है। हालांकि अब तक किसी गांव में चोर या संदिग्ध व्यक्ति पकड़ा नहीं गया है। खिलचीपुर, नगला गंगे, मोहरी, भरतपुर खुर्द, अघीनी, दौलतपुरा, समथर, पूरनपुरा, कदमपुरा और मुर्चा सहित कई गांवों में आसमान में लाल और नीली रोशनी दिखने की बात कहकर अफवाह फैलाई गई। भरतपुर खुर्द में अचानक चोरों के आने की सूचना पर ग्रामीण रातभर इकट्ठा होकर खोज करते रहे लेकिन कुछ नहीं मिला। इसी तरह बछरोही में भी दर्जनों चोर घुसने की अफवाह ने लोगों को परेशान कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि रोशनी दिखते ही शोर मच जाता है और लोग इसे ड्रोन मानकर चोरों की रैकी से जोड़ देते ...