इटावा औरैया, मई 5 -- भरथना क्षेत्र में पहली बार चित्रकारी में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए चित्रकला शिक्षा की कार्यशाला निशुल्क सोमवार से शुरू होगी। इसमें चित्रकला शिक्षा देने वाली शिक्षका वर्षा जैन ने बताया कि चित्रकला अपने विचारों को प्रकट करने का माध्यम हैं। जिस प्रकार से एक लेखक-एक साहित्यकार अपनी कलम के आधार पर अपने विचारों से अपने सम्मान को नई दिशा देता है, उसी प्रकार एक चित्रकार भी अपनी कला से देश के ज्लवंत विषयों को सरलता से सभी को समझाने का प्रयास करता है। शिक्षिका वर्षा जैन बताया कि सोमवार से भरथना कस्बे के नगर पालिका कॉम्प्लेक्स में ड्राइविंग स्कैच विद मी क्लास शुरू हो रही है। जिसमें पंजिकृत कराकर विद्यार्थियों को कई प्रकार कि पेंटिंग्स, स्कैच जिसमें पेन आर्ट, इंक आर्ट, जेल पेन आर्ट, इरेजर आर्ट, कलर पेंसिल आर्ट, शेडिंग ब्लेंडि...