इटावा औरैया, दिसम्बर 6 -- कस्बे के औरैया रोड स्थित अम्बेडकर पार्क में शनिवार को संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर का 69वां महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन विनोद दोहरे ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। उपस्थित लोगों ने बाबा साहब के जीवन, उनके संघर्ष और संविधान निर्माण में उनके महत्वपूर्ण योगदान को स्मरण किया। वक्ताओं ने डॉ. अम्बेडकर के विचारों और समाज को दिशा देने में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। इस मौके पर नेकसिंह राजपूत, ब्रजेश प्रधान, अरविंद दोहरे, सत्यप्रकाश पोरवाल, शफी कुरैशी, ऊदल निषाद, भंते धम्मविजय, राज नारायण बौद्ध, जेडी दोहरे, विकास रमन, कल्लू निषाद, राधाकृष्ण पाल, खेमा भंते, सुषमा कठेरिया, लक्ष्मी बौद्ध, राजश्री, प्रे...