इटावा औरैया, अक्टूबर 16 -- डॉक्टर व फार्माशिष्ट के बीच के विवाद को लेकर 50 शैय्या अस्पताल के चीफ फार्माशिष्ट का पक्ष जानने को एडी ने कानपुर बुलवाया है। बुधवार को मामले को जांच करने एडी स्वास्थ्य कानपुर मंडल डॉ जी के मिश्रा बकेवर 50 शैय्या अस्प्ताल आये थे। विवाद को लेकर जांच के दौरान फार्माशिष्ट यूनियन के कुछ पदाधिकारी भी 50 शैय्या अस्प्ताल पहुँचे थे। कस्बा के 50 शैय्या अस्पताल में डॉक्टर व फार्माशिष्ट के बीच विवाद की जाँच जारी है। मामले की जांच महानिदेशक स्वास्थ्य के निर्देश पर कानपुर मंडल के एडी स्वास्थ्य को सौंपी गई थीं। बुधवार को करीब 6 घण्टे तक रुककर एडी ने जांच की थी। गुरुवार को एडी ने अस्पताल के चीफ फार्माशिष्ट दिनेश प्रताप को उनका पक्ष जानने को बुलवाया था। चीफ फार्माशिष्ट दिनेश प्रताप अपना बयान देने कानपुर एडी कार्यालय गए हुए थे। ई...