इटावा औरैया, दिसम्बर 1 -- जिला पुरुष अस्पताल में डॉक्टरों की मनमानी के चलते मरीज भटकने को मजबूर होते हैं वहीं आए दिन डॉक्टरों की कैंप ड्यूटी के कारण भी मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।पहले से ही जिला अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर नही है और जो है भी उनके भी आने जाने का कोई समय निर्धारित नहीं है जान बूझकर अस्पताल के जिम्मेदार अंजान बने रहते हैं और डॉक्टर अपनी मनमानी कर रहे हैं। कुल मिलाकर डॉक्टरों की इस मनमानी के कारण आए दिन मरीज भटकने को मजबूर होते हैं। इस समय मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है और बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ उमड़ रही है तो वहीं दूसरी ओर जिम्मेदारों की अनदेखी और लापरवाही के चलते तमाम डॉक्टर अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं । कई डॉक्टरों क...