इटावा औरैया, दिसम्बर 9 -- जिला पुरुष अस्पताल में खून की जांच कराने के लिए मरीज मंगलवार को 5 वें दिन भी भटकते रहे। पॉच दिनों डेढ हजार से ज्यादा मरीजों की खून की जांच नहीं हो सकी। मजबूरी में काफी मरीजों को प्राइवेट पैथोलॉजी पर जाकर जांच करानी पड़ी । इन्वेस्टिगेशन ब्लॉक के बाहर सीवर का पानी भरने से अर्थिंग का तार जो जंग खा गया था उसे बदला गया है इसके बाद अर्थिंग कुछ कम हुई है ।अगर बुधवार को जल भराव के कारण हुई हुई मिट्टी की नमी कुछ कम हुई तो मरीजों की जांचें हो सकती हैं। जिला अस्पताल की पैथोलॉजी में जो जांच की मशीनें लगी हुई है यह ज्यादा अर्थिंग आने पर बंद कर दी जाती है । क्यों कि इन महंगी मशीनों के खराब होने का खतरा बना रहता है जिसके कारण आए दिन मरीजों की खून की जांचें प्रभावित होती हैं और उन्हें काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है । शु...