इटावा औरैया, नवम्बर 6 -- इटावा, संवाददाता। भरथना क्षेत्र से स्कूल जा रही 14 वर्षीय छात्रा के लापता होने के बाद डेढ़ माह से अधिक समय बीत चुका है। लेकिन पुलिस अब तक छात्रा को बरामद नहीं कर पाई है। गुरुवार को पीड़ित परिवार ने एक बार फिर एसएसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी बेटी की सुरक्षित वापसी की गुहार लगाई। परिवार में पुलिस की ढीली कार्रवाई को लेकर आक्रोश है। वहीं परिजनों ने आशंका जताई है कि छात्रा के साथ अनहोनी हो सकती है। एक गांव की रहने वाली छात्रा 20 सितंबर की सुबह साइकिल से स्कूल के लिए निकली, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटी। घर वालों ने खोजबीन की तो पता चला कि गांव के हीजितेंद्र निषाद उर्फ पंच्चू उसे अपने साथ ले गया है। परिजनों ने बताया जितेंद्र पहले दो शादियां कर चुका है और उसपर कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। परिवार का आरोप है कि जितेंद्र और उसके...