इटावा औरैया, मई 16 -- राष्ट्रीय डेंगू दिवस के मौके पर सीएमओ कार्यालय सहित स्वास्थ्य केंद्रों पर भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुए और डेंगू व मलेरिया की समाप्ति के लिए शपथ भी दिलाई गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में सीएमओ डा. बीके सिंह ने अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिला हुये कहा कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था। उसमें सिर्फ राजनीतिक आजादी ही नहीं थी बल्कि एक स्वच्छ एवं स्वस्थ देश की कल्पना भी की थी। महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को छोड़कर मां भारती को आजाद कराया अब हमारा कर्तव्य है कि घर के अंदर एवं बाहर जलजमाव को दूर करके भारत माता की सेवा करें। मच्छर जनक स्थितियों की समाप्ति के लिए घर के अंदर एवं घर के बाहर जल जमाव को समाप्त करने की तरफ बढ़ाया गया मेरा यह कदम पूरे भारत देश को डेंगू मलेरिया आदि मच्छरजनित रोगों से म...