इटावा औरैया, अक्टूबर 25 -- भरथना(इटावा), संवाददाता। क्षेत्र के गांव पाली खुर्द का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इन दिनों बदहाली का शिकार है। यहाँ ग्रामीण इलाज की उम्मीद लेकर पहुंचते है लेकिन उनका सामना गंदगी, जलभराव और गेट पर पड़े ताले से होता है। यहां फैली अव्यवस्थाओं के चलते स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह ठप हैं और मरीजों को इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है। शुक्रवार को सुबह ग्रामीणों ने देखा कि स्वास्थ्य केंद्र का मुख्य गेट समय से पहले ही ताले में जकड़ा हुआ था। आस-पास कोई भी स्वास्थ्यकर्मी मौजूद नहीं था। इस पर स्थानीय लोगों में नाराजगी देखने को मिली। ग्रामीणों का कहना है कि यह कोई पहली बार नहीं है अक्सर केंद्र या तो देर से खुलता है या समय से पहले बंद कर दिया जाता है। महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि वह खुजली की दवा लेने के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे...