इटावा औरैया, अक्टूबर 14 -- दीपावली का त्योहार निकट है ऐसे में डेंगू का डंक लोगों के लिए अब बड़ी परेशानी का कारण बन रहा है। जिला अस्पताल में हुई जांच में 13 दिनों के अंदर 32 डेंगू पॉजिटिव निकल चुके हैं। यह तो सिर्फ जिला अस्पतालका हाल है सीएचसीऔर प्राइवेट पैथोलॉजी पर भी इस समय डेंगू के काफी पॉजिटिव केस निकल रहे हैं। शनिवार को जहां जिला अस्पताल में पांच मरीज भर्ती थे वहीं चार और डेंगू पॉजिटिव निकले हैं। सबसे ज्यादा सात पॉजिटिव बुधवार को निकले थे। पिछले बार भी जिले में मलेरिया के काफी कम मरीज निकले थे और इस बार भी एक या दो मलेरिया पॉजिटिव निकल रहे हैं । लेकिन जैसे-जैसे दीपावली का त्योहार निकट आ रहा है डेंगू का डंक अब तेज होता जा रहा है। 1 अक्टूबर से लेकर 13 अक्टूबर तक डेंगू के 26 पॉजिटिव निकल चुके हैं इनमें छोटे बच्चे भी शामिल है करवा चौथ के त...