इटावा औरैया, जनवरी 23 -- बकेवर के ग्रामीण बिजली उपकेंद्र के फीडर मशीन रूम में लगा डीसी चार्जर खराब हो जाने से बकेवर क्षेत्र के 120 गाँवों की 7 घंटे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रही। डीसी चार्जर ठीक होने के बाद दोपहर करीब 1 बजे बिजली आपूर्ति चालू हो सकी। फीडर मशीन रूम में लगा डीसी चार्जर जो आउटगोइंग व इनकमिंग मशीनों की रिले में बिजली सप्लाई देता है, वह शुक्रवार को सुबह में करीब साढ़े पांच बजे अचानक चलते-चलते खराब हो गया। जिसके कारण ग्रामीण बिजली उपकेंद्र के पांचों फीडर क्षेत्र के बिजली आपूर्ति वाले 120 गाँवों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी। कर्मचारियों ने अधिकारियों को इसकी सूचना देर से दी। इस कारण डीसी चार्जर को सही करने का काम देर से शुरू हो सका। करीब दोपहर 1 बजे बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी। एसडीओ बकेवर संत कुमार वर्मा ने बताया कि मशीन रूम में ...