इटावा औरैया, जून 24 -- इकदिल के मानिकपुर मोड़ में ईंट भट्टे पर डीसीएम से भूसा खाली कर रहा युवक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक के चाचा उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से डॉक्टर ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। एमपी भिंड महगांव थाना अगैनल के रहने वाले 32 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र श्रीराम किशोर अपने चाचा ओमकार के साथ डीसीएम में भूसा लेकर मानिकपुर मोड़ पर ईंट भट्टे पर उतारने आया था। तोरी उतारते समय सुनील कुमार डीसीएम पर चढ़ा तो पास में निकली 11 हजार की हाईटेंशल लाइन से छू गया। सुनील झुलसकर जमीन गिरकर अचेत हो गया, आस-पास लोगों में हड़कंप मच गया। चाचा ओमकार ने लोगों की मदद से भतीजे को अस्पताल पहुंचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...