इटावा औरैया, अक्टूबर 14 -- पुलिस ने डीसीएम में गोवंशों को क्रूरता पूर्वक ठूंसकर ले जा रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी विपिन मलिक ने बताया रविवार रात आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर महेवा के पास औरैया की ओर आ रही एक डीसीएम को रोककर जांच की। जांच में पता चला कि डीसीएम में 11 गायें, दो बछड़े और सात बछियां अत्यंत अमानवीय स्थिति में भरी हुई थीं। सभी पशु लोहे की जालियों में बंधे हुए थे और उनके साथ चारा, पानी या औषधियां उपलब्ध नहीं थीं। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने स्वीकार किया कि ये दुधारू और गर्भवती जर्सी नस्ल की गायें पशु बाजार करमपुर, औरैया से खरीदकर मध्य प्रदेश के पचोर मंडी में बेचने के लिए ले जा रहे थे। पकड़े गए आरोपी इकदिल भवानीपुर का शनी शर्मा, जलौन कुठोंद थाना के गोरा राठोर निवासी सतेन्द्र कुमार उर्फ गोपी, औरैया अजी...