इटावा औरैया, नवम्बर 18 -- भरथना में ऊसराहार रोड पर नगला भारा गांव के पास मंगलवार की देर शाम डीसीएम ने बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार महिला सड़क पर गिरते ही वाहन के पहिए की चपेट में आ गई और मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि बाइक चला रहा भतीजा घायल हो गया। हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से भाग गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। भरथना ग्राम मंगूपुरा निवासी गुड्डू चौहान ने बताया कि उनकी 52 वर्षीय मां पार्वती देवी अपने पैतृक गांव बरीपुरा से अपने मौसी के बेटे अंशु के साथ बाइक से मंगूपुरा लौट रही थीं। मंगलवार की शाम करीब साढ़े छह बजे जैसे ही वे ऊसराहार रोड स्थित नगला भारा गांव के पास पहुंचे, तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रही एक डीसीएम ने अनियंत्रित होते हुए बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पार्वती देवी...