इटावा औरैया, जून 9 -- आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर जमुना बाग फ्लाईओवर के पास डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार चचेरे भाई ट्रक से टकरा गए, हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। इकलौते बेटे की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। शहर के फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के मोहल्ला अड्डा टीला निवासी 28 वर्षीय शिवकुमार पुत्र दयाशंकर अपने चाचा संतोष के 16 वर्षीय बेटे अंशू के साथ बाइक से शनिवार को कठफोरी दावत में गया था। देर रात लौटते समय जसवंतनगर जमुना बाग फ्लाईओवर पार कर एक होटल के सामने पहुंचे, पीछे से तेज रफ्तार डीसीएम ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, बाइक आगे चल रहे ट्रक में टकरा गई, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टर ने अंशू को मृत घोषित कर दिया। शिवकुमार की ह...