इटावा औरैया, नवम्बर 21 -- इटावा, संवाददाता। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार डीसीएम ने एक कार में टक्कर मार दी। ऊसराहार क्षेत्र के कुरखा गांव के पास हुए इस हादसे में कार सवार हैदरगढ़ बाराबंकी से भाजपा विधायक के छोटे भाई की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर डीसीएम की तलाश में जुट गई है। जानकारी के अनुसार बाराबंकी की हैदरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक दिनेश रावत के छोटे भाई मिथलेश रावत तीन साथियों के साथ दिल्ली से लखनऊ लौट रहे थे। कार चला रहे उनके साथी हाफिज को रास्ते में नींद आने लगी, जिसके चलते उन्होंने कार को रोका। इसके बाद मिथलेश स्टेयरिंग संभालने के लिए आगे की सीट पर बैठे ही थे कि उसी दौरान पास से गुजर रही एक डीसीएम ने खिड़की खुली होने के...