इटावा औरैया, अप्रैल 10 -- नेशनल हाईवे पर मघई नाला के पास डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार लिपिक सहित दो लोग घायल हो गए। क्षेत्र के ग्राम इन्द्रापुर के रहने वाले डीएम ऑफिस में लिपिक रितिक कुमार पुत्र सुशील कुमार फूफेरे भाई राघवेंद्र पुत्र प्रदीप कुमार के साथ ड्यूटी करके बुधवार शाम बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक क्षेत्र के आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर मघई नाला के पास पहुंची तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी, जिससे लिपिक सहित दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया, जहां गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। हादसे के बाद चालक डीसीएम को छोड़कर मौके से भाग गया, पुलिस डीसीएम को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्त...