इटावा औरैया, नवम्बर 20 -- मैनपुरी रोड पर वैदपुरा स्थित एक पेट्रोल पंप के पास गुरुवार सुबह तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। युवक बहन को बीएससी की परीक्षा दिलाने के लिए इकदिल लेकर जा रहा था, लेकिन रास्ते में हुए हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मैनपुरी थाना करहल खुटारा निवासी 17 वर्षीय साहिल यादव पुत्र सुग्रीम उर्फ गुड्डू यादव अपनी 20 वर्षीय बहन नंदनी को बीएससी की परीक्षा दिलाने के लिए इकदिल ले जा रहा था। सुबह करीब सात बजे जैसे ही उसकी बाइक वैदपुरा में पेट्रोल पंप के पास पहुंची, तभी पीछे से तेज रफ्तार डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों भाई बहन सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल साहिल व ...