इटावा औरैया, नवम्बर 4 -- इटावा, संवाददाता। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इसे लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता शांति स्वरूप पाठक ने मंगलवार को कहा कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 7 नवंबर को डीबीए चुनाव के लिए मतदान कराया जाएगा। शांति स्वरूप पाठक ने कहा कि वह अभी भी एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष हैं, हालांकि इस संबंध में डीबीए के अध्यक्ष और महामंत्री का कहना है कि डीबीए ने शांति स्वरूप पाठक के स्थान पर प्रेम शंकर शर्मा को एल्डर्स कमेटी का अध्यक्ष बनाया है। प्रेम शंकर शर्मा ने कहा है कि वे एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष हैं और डीबीए चुनाव हर हाल में 15 नवम्बर से पहले कराए जाएंगे। मंगलवार की दोपहर में पत्रकारों से बातचीत में शांति स्वरूप पाठक ने बताया कि बार काउंसिल के पत्र उन्हें म...