इटावा औरैया, अक्टूबर 30 -- इटावा, संवाददाता। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज है और प्रत्याशी अपना प्रचार अभियान जोरदारी से चला रहे हैं। इस चुनाव के लिए मतदान 7 नवंबर को कराया जाएगा और उसी दिन वोटो की गिनती भी की जाएगी। डीबीए के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए पांच प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होना है जबकि महामंत्री के पद के लिए चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। इस चुनाव के चलते कचहरी परिसर को होर्डिंग और बैनर से पाट दिया गया है। सभी प्रत्याशी वकीलों के बस्तों पर जाकर संपर्क अभियान चला रहे हैं। एल्डर कमेटी के शांति स्वरूप पाठक व प्रेम शंकर शर्मा ने बताया है कि चुनाव प्रक्रिया निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार की जाएगी। उन्होंने बताया है कि बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश को किसी ने फर्जी शिकायत की थी जिस पर एल्डर कमेटी का उत्तर...